
WAR 2 Update: ऋतिक रोशन के खिलाफ JUNIOR NTR का नेगेटिव रोल, 'WAR 2' में बड़ी टक्कर..
WAR 2 Update: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ इस साल रिलीज होने वाली है। फिलहाल फिल्म पर काम जारी है। फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट जूनियर एनटीआर होंगे, जो विलेन का किरदार निभाकर कबीर यानी ऋतिक की मुश्किलें बढ़ाएंगे। अब इस बीच जूनियर एनटीआर के किरदार को लेकर एक तगड़ा अपडेट सामने आया है। यह पता चला है कि वह फिल्म में एक रॉ एजेंट का रोल अदा करेंगे। जानिए कौन सा रॉ एजेंट होगा उनका किरदार?
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, और यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों चल रही है। पहले ही यह कंफर्म हो चुका था कि जूनियर एनटीआर इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे, जो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर के लिए मुश्किलें खड़ी करेंगे। लेकिन अब यह भी सामने आ चुका है कि जूनियर एनटीआर का विलेन किरदार इतना साधारण नहीं होगा, जिसे आसानी से हराया जा सके।
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर एक साउथ इंडियन रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनका किरदार बाद में अपने ही लोगों के खिलाफ हो जाता है। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि उनका किरदार ‘वीरेन्द्र रघुनाथ’ के नाम से होगा और उसमें कुछ नेगेटिव शेड्स भी होंगे।
WAR 2 Update: अगर जूनियर एनटीआर सिर्फ एक विलेन होते, तो ऋतिक रोशन के लिए उन्हें हराना थोड़ा आसान होता, लेकिन इस बार वह एक रॉ एजेंट के तौर पर दिखेंगे, जो अंदर की हर जानकारी और रणनीति से वाकिफ होगा। इससे कबीर को चुनौती देने के लिए काफी मुश्किल हो सकती है। फिल्म में इन दोनों के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी और उनका ऋतिक के साथ एक स्पेशल सॉन्ग भी होगा।
ऋतिक रोशन की कृष 4:
‘वॉर 2’ के अलावा ऋतिक रोशन की ‘कृष 4’ भी चर्चा में है। हाल ही में राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पास ‘कृष 4’ बनाने के लिए पर्याप्त बजट नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म को बजट के हिसाब से बनाना पड़ेगा, इसलिए इसमें कुछ देरी हो रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.