
/waqf-amendment-bill-loksabha-pm-modi-vipaksh-virodh
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है और पीएम नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं। प्रश्नकाल के बाद इस विधेयक पर 8 घंटे की चर्चा होगी, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है।
भाजपा और कांग्रेस ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। सहयोगी दलों ने भी अपने सांसदों को चर्चा में शामिल होने का निर्देश दिया है।
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने इस विधेयक का विरोध करने के लिए एकजुट रणनीति बनाई है। मंगलवार को संसद भवन में हुई बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राम गोपाल यादव, सुप्रिया सुले, कल्याण बनर्जी, संजय सिंह सहित द्रमुक, राजद, माकपा,
भाकपा और अन्य दलों के नेता शामिल हुए। एनडीए और विपक्ष के बीच सहमति न बनने से यह विधेयक बहुमत के आधार पर पारित हो सकता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.