
विशाखापट्टनम प्रेमी जोड़े ने इमारत से कूदकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
विशाखापट्टनम : विशाखापट्टनम, 3 दिसंबर : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आज मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े ने इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मृतकों की पहचान पी. दुर्गा राव (32) और एस. सुष्मिता (27) के रूप में हुई है। दुर्गा राव एक कैटरिंग सेवा चलाते थे, जबकि सुष्मिता एक फार्मा कंपनी में कार्यरत थीं। यह घटना गजुवाका इलाके के अक्कीरेड्डी पालम में मंगलवार सुबह हुई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:50 बजे सूचना मिली कि वेंकटेश्वर कॉलोनी के शीला नगर में एक जोड़े ने अपार्टमेंट की इमारत से छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पड़ोसियों के अनुसार, दोनों पिछले तीन महीने से एक ही इमारत के फ्लैट में साथ रह रहे थे।