Virat Kohli RCB Stampede
Virat Kohli RCB Stampede: बेंगलुरु: भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चार जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की दुखद घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे। RCB की पहली आईपीएल जीत का जश्न मातम में बदल गया था। कोहली ने इस पर पहली बार अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
Virat Kohli RCB Stampede: RCB के ‘एक्स’ अकाउंट पर साझा संदेश में कोहली ने कहा,
कोहली ने आरसीबी के ‘एक्स’ अकाउंट पर शेयर किए गए संदेश में कहा, ‘जिंदगी में कुछ भी आपको ऐसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता, जैसा चार जून को हुआ। हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का जो सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था…वो एक त्रासदी में बदल गया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं लगातार उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं, जिनसे हमने अपनों को खो दिया…और उन फैन्स के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे…देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ।’
Virat Kohli RCB Stampede: जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया निमंत्रणों के कारण 2.5 लाख प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन भीड़ प्रबंधन में कमी के कारण हादसा हुआ। RCB ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजे और ‘RCB Cares’ फाउंडेशन की शुरुआत की घोषणा की है, जो भविष्य में बेहतर भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करेगा।






