
Viral Video
Viral Video: हैदराबाद/रंगा रेड्डी। तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश की एक 34 वर्षीय महिला ने अपनी एसयूवी कार को रेलवे ट्रैक पर काफी दूर तक दौड़ा दिया। यह सनसनीखेज घटना नागुलापल्ली और शंकरपल्ली स्टेशन के बीच की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Viral Video: लोगों ने जब रोका, तो निकाला चाकू
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला की कार रेलवे ट्रैक पर तेजी से दौड़ रही थी। जब स्थानीय लोग और रेलवे कर्मचारी किसी अनहोनी की आशंका में उसे रोकने पहुंचे, तो महिला ने चाकू निकालकर उन्हें धमकाया और खुद को छुड़ाने की कोशिश की। एक चश्मदीद ने बताया कि करीब 20 लोगों की मदद से महिला को कार से बाहर निकाला गया। वह लगातार आक्रामक व्यवहार कर रही थी और अपने हाथ बांधने पर जोरदार विरोध कर रही थी।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने रेलवे ट्रैक पर 7 किलोमीटर तक दौड़ाई कार, जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने स्पीड बढ़ा दी 2 घंटे ठप रहा रेल यातायात, देखिए वीडियो !!
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में गुरुवार को एक युवती के द्वारा रेलवे ट्रैक पर कार दौड़ा दी. इससे करीब दो घंटे तक… pic.twitter.com/wxXtRsguB5
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 26, 2025
Viral Video: मानसिक स्थिति पर सवाल
रेलवे पुलिस अधीक्षक चंदना दीप्ति के मुताबिक, महिला मानसिक रूप से असंतुलित प्रतीत हो रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह हाल ही में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत थी और उत्तर प्रदेश की मूल निवासी है। अधिकारियों को शक है कि यह आत्महत्या का प्रयास हो सकता है, जिसे वह किसी और रूप में दिखाना चाहती थी। महिला के पास से ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की गई है। फिलहाल महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Viral Video: रेलवे सेवाएं घंटों रही बाधित
इस घटना के चलते रेलवे ट्रैक को कई घंटों तक बंद करना पड़ा। बेंगलुरु-हैदराबाद एक्सप्रेस सहित 10 से 15 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। सुरक्षा कारणों से पूरे रूट पर रेल यातायात रोक दिया गया था। रेल प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और महिला को काबू में लेकर ट्रैक को दोबारा चालू कराया गया।