Vijay Sharma Statement : दुर्ग : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज दुर्ग के केंद्रीय जेल पहुंचे। जहां उन्होंने जेल का मुआयना कर जेल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
कवर्धा में जेल में हुई मौत और कल केंद्रीय जेल दुर्ग में एक कैदी की मौत हो गई थी, मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद आज डिप्टी सीएम और गृहमंत्री दुर्ग जेल पहुंचे।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा की घटना के बाद बाकायदा पंचनामा हुआ है और कांग्रेस के विधायक भी वहां सामने थे और उनके सामने ही पंचनामा हुआ। पूरे थाने को बदल दिया गया है।
एसपी को बदल दिया गया है। एडिशनल एसपी सस्पेंड किए गए हैं। जांच का आयोग बैठाया गया है और गुनहगारों को सजा दी जाएगी और इस मामले पर जो भी गुनहगार होगा।
तिरुपति बालाजी मंदिर : लड्डू मामले में सक्षम ने किया विरोध आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम का फूंका पुतला
उसकी सजा उसे मिलेगी कवर्धा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को हटाने पर विजय शर्मा ने कहा कि “ अभिषेक पल्लव का एक वीडियो आया उस वीडियो में यह समझ आया
Vijay Sharma Statement
कि उनको अपनी जिम्मेदारी इस ढंग से नहीं निभाना चाहिए था और कलेक्टर का तो रुटीन ट्रांसफर हुआ है। उस समय जो एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी थी वो भी ठीक से अपनी जिम्मेदारी नही उनको सस्पेंड भी किया गया है।
वही छत्तीसगढ़ बन्द को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स पर सरकार का किसी तरह का कोई दबाव नहीं है भूपेश बघेल जिस तरह लोहारडीह आए थे। उसी तरह उनको बिरनपुर भी जाना था।
अभी भूपेश बघेल सिर्फ नेतागिरी और राजनीति कर रहे हैं, घटना वाला गांव हमारा है, हम संभाल लेंगे और अभी भी उनको जाना है
जाए लेकिन भूपेश बघेल अपने पुराने दिन भी याद करें कवर्धा में हमें भी डंडे पड़े थे, लेकिन उस समय भूपेश बघेल ने किसी का भी तबादला नहीं किया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.