Vadodra Bridge Collapse
Vadodra Bridge Collapse: वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में महीसागर नदी पर बना पुल टूट गया है। इस हादसे के चलते कई वाहन नदीं में गिर गए। जिसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। 43 साल पुराना यह यह ब्रिज वड़ोदरा को आणंद जिले से जोड़ता था।
Vadodra Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। महिसागर नदी पर वडोदरा-आनंद को जोड़ने वाला पुल अचानक बीच में से टूट गया। इस व्यस्त पुल के टूटने से कई वाहन नदी में गिर गए। घटना के चलते आस-पास हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 लोगों को बचा लिया गया है।
तस्वीरे #Gujarat से आई है , आणंद को वडोदरा से जोड़ता हुया ब्रिज लटक गया ।
कंटेनर लटका हुआ है और एक ट्रक समेत तीन लोग नदी में गिरे है #Vadodara #gujaratrains pic.twitter.com/7W6LtrTkNm
— Purav Patel (@purav222) July 9, 2025
Vadodra Bridge Collapse: घटना के तुरंत बाद 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी गई। आपको बता दें कि प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और नदी में गिरे वाहनों को निकालने का काम शुरू हो गया है। साथ ही, माही नदी में तैराकों ने भी अपना काम शुरू कर दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






