Uttarakhand Today News : मंदिरा प्रेमियों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी…

Uttarakhand Today News

भुवन सिंह ठठोला

Uttarakhand Today News : नैनीताल : उत्तराखंड में मदिरा पीने वालों के लिए खुशखबरी आई है।अब वाइन शॉप की दुकानो को खुलने का और बंद होने में एक घंटे का समय बढ़ गया है।जिस से मदिरा पाइन वालो को मदिरा लेने के लिए एक घन्टे का और समय मिल गया

Uttarakhand Today News : बता दे कि उत्तराखंड सरकार ने वाइन शॉप की दुकानों का समय 1 अप्रैल से बदल दिया है। जिससे अब मंदिरा की दुकान सुबह 9:00 से रात 11:00 तक खुली रहेगी।उत्तराखंड में शराब प्रेमियों के लिए यह खुशखबरी सरकार ने दी है।

पहले मंदिरा की दुकाने सुबह 10:00 से रात 10:00 तक खुली रहती थी तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति साह ने कहा की यह सरकार की एक बेहतरीन नीति है।

अगर हम उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तुलना करे तो उत्तरप्रदेश के हर एक जिले में 500 से 600 दुकान है। भी उत्तराखंड में 600 दुकाने है।जिस वजह से कई जगह ग्रे मार्केट उत्पन्न होते हैं

जिसे सरल भाषा में बोले तो तस्करी भी कहा जाता है कहा कि टाइम बढ़ने से इसमें थोड़ा रोक लगेगी। जिसे शराब चाहिए वह सरकारी ठेकों से ले सकते हैं।

इस नीति से सरकार को राजस्व में बढ़ोतरी तो होगी साथ ही दुकानों में शराब उपलब्ध होने पर तस्करी जैसे अपराधों में कमी भी आएगी। सरकार इन डायरेक्टली यह प्रमोट कर रही है

कि आप सही तरीके से सरकारी दुकानों से उत्तम क्वालिटी की शराब ले सकते हैं जिससे नकली शराब बेचने वालों पर कुछ हद तक लगाम लग सकेगी।

See also  Bank Holiday In April Month : अप्रैल में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: