
Uttarakhand News
Uttarakhand News: देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून ने एक बार फिर आफत मचा दी है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand News: देहरादून में मूसलाधार बारिश
देहरादून में रविवार देर रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को भी जारी है। लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के मद्देनजर देहरादून और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिलाधिकारी कार्यालयों ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा, “भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।”
Uttarakhand News: भूस्खलन और सड़कों पर अवरोध
राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कों पर पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई जगहों पर सड़कें बंद हो गई हैं, जिसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे प्रभावित क्षेत्रों में घरों या होटलों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
Uttarakhand News: लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा बना हुआ है। आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए तैयार हैं। लोगों से नदी-नालों से दूरी बनाए रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.