
Uttarakhand News
Uttarakhand News
मुकेश मंडल, रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर
Uttarakhand News : रुद्रपुर के एक युवक को यूटूबर गायिका फरमानी नाज की वीडियो को एडिट कर अभद्र विडियो बना कर सोशल मीडिया में अपलोड करना महंगा पड़ गया।
Uttarakhand News : पीड़िद कता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए विडियो को डिलीट कराते हुए फर्जी आईडी को बंराया गया। जिसके बाद आरोपी युवक ने गायिका से माफी मांग कर आइंदा इसी हरकत न करने की बात

कही है। दरअसल मुजफ्फरनगर के खतौली निवासी यूट्यूबर गायिका फरमानी नाज, संगीतकार राहुल कुमार के साथ रुद्रपुर कोत
वाली पहुंची। उन्होंने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की रुद्रपुर का एक युवक अपनी फर्जी आईडी से उसकी वीडियो को एडिट कर उसमें उनके लिए गालीगलौच व घटिया शब्दों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया में अपलोड करता
Gwalior Crime News : दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग…वीडियो वायरल
है। कई बार समझने के बाद भी युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। जिस कारण उसकी छवि सोशल मीडिया में खराब हो रही है। मामले में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी खेड़ा निवासी अमन को रम्पुरा चौकी में लाकर
पूंछतांछ की.. उसके बाद आरोपी युवक ने गायिका से माफी मांगी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत देते हुए पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया।