UPSC: नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) 2025 का रिजल्ट 11 नवंबर को जारी कर दिया। आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध पीडीएफ में 2,736 अभ्यर्थियों के रोल नंबर सूचीबद्ध हैं, जो व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के लिए योग्य घोषित किए गए हैं। तीन उम्मीदवारों का रिजल्ट अदालती मामलों के कारण रोका गया है। सफल अभ्यर्थी अब भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं के 979 पदों के लिए अंतिम चरण में प्रवेश करेंगे।
UPSC: मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक दो शिफ्टों (सुबह 9-12 बजे और दोपहर 2:30-5:30 बजे) में आयोजित हुई थी। परीक्षा में निबंध, सामान्य अध्ययन, वैकल्पिक विषय और अन्य पेपर शामिल थे। रिजल्ट के साथ कटऑफ अंक, मेरिट लिस्ट और अन्य विवरण भी जारी किए गए हैं। सफल उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र (DAF-II) अनिवार्य रूप से भरना होगा। इंटरव्यू शेड्यूल जल्द जारी होगा, जो धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली में आयोजित होंगे। ई-समन पत्र upsc.gov.in और upsconline.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
UPSC: यूपीएससी मेंस रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें:
-आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर “Written Result – Civil Services (Main) Examination, 2025” लिंक पर क्लिक करें।
-पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर या नाम सर्च करें।
-रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
UPSC: चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय मूल दस्तावेज (शैक्षिक प्रमाणपत्र, आरक्षण/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण, यात्रा भत्ता फॉर्म) लाना अनिवार्य होगा। पहले अपलोड विवरणों का सत्यापन ई-समन के लिए जरूरी है। अंकपत्र अंतिम रिजल्ट के 15 दिनों बाद अपलोड होंगे और 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे।
यूपीएससी की तीन चरणीय प्रक्रिया (प्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू) में यह अंतिम पड़ाव है। सफल उम्मीदवारों को बधाई, जबकि अन्य अभ्यर्थी अगले प्रयास के लिए तैयारी करें। आयोग ने सिविल सेवाओं में विविधता और योग्यता पर जोर दिया है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट चेक करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






