
UPSC CSE 2024 Answer Key: UPSC ने जारी की सिविल सेवा 2024 प्रीलिम्स की आंसर की, जानें कैसे करें चेक
UPSC CSE 2024 Answer Key: नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.gov.in पर जारी कर दी है। जो भी अभ्यर्थी 16 जून 2024 को आयोजित इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब जनरल स्टडीज पेपर-1 और पेपर-2 की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CSE 2024 Answer Key: मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और टॉपर
UPSC की मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसके बाद मेंस में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ और 25 अप्रैल 2025 को फाइनल परिणाम घोषित किए गए। इस वर्ष प्रयागराज की शक्ति दुबे ने बाजी मारते हुए ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है।
UPSC CSE 2024 Answer Key: हटाए गए प्रश्नों की जानकारी
UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जनरल स्टडीज पेपर-1 की सीरीज A, B, C और D से प्रत्येक में 3 प्रश्न हटाए गए हैं। जबकि जनरल स्टडीज पेपर-2 से कोई प्रश्न नहीं हटाया गया है।
UPSC CSE 2024 Answer Key: कुल सफल अभ्यर्थियों की संख्या
इस परीक्षा में 1009 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जबकि 241 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
UPSC CSE 2024 Answer Key: अगली परीक्षा 25 मई को
संघ लोक सेवा आयोग अब UPSC CSE 2025 की तैयारियों में जुट गया है। इस बार कुल 979 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
-
प्रारंभिक परीक्षा: 25 मई 2025
-
मुख्य परीक्षा: 22 अगस्त से लगातार 5 दिनों तक
UPSC CSE 2024 Answer Key: एडमिट कार्ड में गड़बड़ी तो करें ये
UPSC ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में त्रुटि मिलती है (जैसे नाम, फोटो, जन्मतिथि आदि), तो वह uscsp-upsc@nic.in पर शिकायत कर सकता है। शिकायत करते समय नीचे की जानकारी देना अनिवार्य है:
-
नाम
-
रोल नंबर
-
रजिस्ट्रेशन नंबर
-
परीक्षा वर्ष
यदि एडमिट कार्ड पर फोटो नहीं है, तो परीक्षा केंद्र पर जाते समय अभ्यर्थी को फोटो पहचान पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.