
UP Viral News : प्रत्याशी विनोद सोनकर की सट्टे बाजी का वीडियो हो रहा जमकर वॉयरल....आप भी देखें
UP Viral News :
कौशाम्बी यूपी, हिमांशु कुमार मिश्रा
UP Viral News : कौशांबी : कौशांबी के भाजपा प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विनोद सोनकर कह रहें है कि प्रयागराज के झूंसी में एक जमीन है, जिसकी कीमत 50 करोड़ है।
Bilaspur Breaking News : कांग्रेस के बैठक में निर्वाचन आयोग की दबिश…वीडियो वायरल
UP Viral News : एक पार्टी की 3 बीघा 16 बिस्वा की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी है। दूसरे पार्टी के पास 4 बिस्वा है, 4 बिस्वा वाला पूरे में कब्जा किए बैठा है। बात करो जाकर कब्जा ले लो, 50 करोड़ की जमीन है, 25 करोड़ मुझे दो तुमको रजिस्ट्री करवा दे रहा हूँ।
टनटना टन रजिस्ट्री होगी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब विपक्षी पार्टी इसे मुद्दा बनाकर सवाल खड़ा कर रही है। हालांकि जब इस वीडियो के बारे में विनोद सोनकर से जानकारी चाही गई तो उन्होंने इस पर कुछ कहने से साफ मना कर दिया।
Rashifal Today 3 May 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
आपको बता दें कि विनोद सोनकर कौशांबी से दो बार के सांसद है। तीसरी बार बीजेपी ने फिर उन्हें टिकट दिया है।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.