
UP Shahjahanpur News
UP Shahjahanpur News
UP Shahjahanpur News : शाहजहांपुर : शाहजहांपुर के थाना खुदागंज क्षेत्र के गांव मकरंदपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है।जहां के निवासी बृजलाल के दो बच्चे थे और पत्नी का स्वर्गवास हो गया था बृजलाल की बड़ी बेटी गुड़िया जो जन्म से किन्नर थी वह कन्नौज में रहने लगी और बेटा पिंटू नौकरी की तलाश में बाहर निकल गया बृजलाल घर पर अकेले ही रहते थे
UP Shahjahanpur News : 2022 में बृजलाल को पड़ोस गांव का मुनीष नाम का व्यक्ति जो की दूर का रिश्तेदार था अपने साथ बुला ले गया और उसने बृजलाल के नाम जो जमीन थी उसकी रजिस्ट्री बैनामा अपने किसी नजदीकी के नाम कराया लिया तब से आज तक बृजलाल अपने घर वापस नहीं
आया जब इस बात की खबर बेटी गुड़िया को लगी तो वह पुलिस और कचहरी के चक्कर काटने लगी बड़ी मशक्कत के बाद कहीं महीनों बाद थाना कटरा पुलिस ने बृजलाल की लापता होने की रिपोर्ट तो लिख ली लेकिन अभी तक बृजलाल कहां है यह जानकारी नहीं हो पाई बृजलाल की जमीन में जो उनके बेटे पिंटू ने फसल बोई थी वह भी मुनीश की सह पर खड़ी फसल दबंगई से जोत दी गई
फसल की शिकायत करने जब पिंटू थाना खुदागंज पहुंचा तो उस ही उल्टा पुलिस ने बैठा लिया अब ब्रज लाल के बेटा पिंटू व बेटी गुड़िया अपने पिता की बरामद की के लिए तहसील व पुलिस प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। उनका आरोप है कि मुनीश ने उनके पिता की जमीन का बैनामा करा लिया और पिता की हत्या कर दी