
UP Raebareli News
UP Raebareli News
रायबरेली , नरेंद्र त्रिपाठी
UP Raebareli News : रायबरेली में भीषण गर्मी के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में तैनात दरोगा की मौत हो गई है। दरोगा की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरोगा की मौत से जिले का पुलिस महकमा गमगीन है। फिलहाल मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा।
CG Latest News : खेतो में पलारी जलाया तो लगेगा अर्थ दंड…अब नही कर सकेंगे मनमानी…पढ़े पूरी स्टोरी
UP Raebareli News : जानकारी के मुताबिक भदोही जनपद के मूल निवासी 58 वर्षीय दरोगा हरिशंकर की यहां के मिल एरिया थाने में तैनाती थी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में संपन्न चुनावों के दौरान ही रायबरेली में भी मतदान हुआ था। मतदान के बाद यहां गोरा बाजार स्थित आईटीआई परिसर में इवीएम के लिए स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है।
UP Raebareli News
इसी स्ट्रॉन्ग रूम में दरोगा हरिशंकर की तैनाती थी। आज तेज धूप और गर्मी के चलते रायबरेली का पारा अचानक चढ़ा तो दरोगा ने साथियों से उलझन की शिकायत की। साथी कुछ उपाय करते उससे पहले ही उनकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी।
Navtapa 2024 : इन्सान तो क्या भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी परेशान….
दरोगा की हालत को देखते हुए उन्हें आनन फानन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दरोगा हरिशंकर पहले से ही उच्च रक्तचाप के मरीज थे जिसकी नियमित रूप से वह दवा भी लेते थे। फिलहाल दरोगा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।