UP Pilibhit News
मुनेंद्र सिंह
UP Pilibhit News : पीलीभीत:- पीलीभीत जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव भासूड़ा में सार्वजनिक वितरण
Chhattisgarh News : प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा
UP Pilibhit News : प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन में कटौती का मामला सामने आया है। यहां हितग्राहियों
को मिलने वाले राशन में दुकान संचालक द्वारा कटौती की जा रही है। ऐसे में मजबूर होकर
उन्हें किराना दुकान से राशन खरीदना पड़ रहा है। मामला भासूड़ा गांव के कोटेदार कुंवर
सेन से जुड़ा हुआ है राशन लेने गए युवक ने जब सवाल पूछा कि एक यूनिट पर कितना
गल्ला काटा जाता है तब कोटेदार ने स्पष्ट शब्दों में कहा की सभी कोटेदार अलग-अलग
तरह से काटते हैं उनके कांटे पहले से ही सेट होते हैं हम पिछले कई वर्षों से दुकान चला
रहे हैं हम एक यूनिट पर ईमानदारी से 1 किलो राशन काट कर देते हैं ।
कोटेदार कुंवर सेन के हौसले इसने बुलंद है कि कई बार तो फॉर्मेलिटी के तौर
पर अंगूठा लगवा कर मशीन से राशन देने के बाद तुरंत वही राशन कम कीमत पर
खुद ही खरीद लेते हैं कुंवर कुंबर सेन ने यहां तक बताया कि यदि हम राशन नहीं
UP Pilibhit News
काटेंगे तो ऊपर बैठे अधिकारियों का पेट कैसे भरेंगे । कुंवर सेन के बारे में जब ग्राम
प्रधान से पूछा गया तब ग्राम प्रधान ने भी कहा की पूर्व में भी कई शिकायत हैं
की गई है लेकिन ग्रामीणों की सुनने वाला कोई नहीं है एक तरफ सूबे के मुखिया
योगी आदित्यनाथ सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भ्रष्टाचार को खत्म करने हेतु
सिस्टम को इतना पारदर्शी बना दिया गया है की कोई भी हेरा फेरी ना हो सके लेकिन
दुकान संचालक इतने चालाक है कि वह कोई ना कोई रास्ता
निकाल लेते हैं जिससे उनका व उनके सहयोगियों का पेट भरता रहे ।
सप्लाई इंस्पेक्टर व पूर्ति निरीक्षक शिकायत का निस्तारण सिर्फ कागजों में
कर देते हैं लेकिन जमीनी स्तर से ग्राहकों से पूछा जाए तो नतीजा कुछ और ही है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.