
UP Nurse Murder Case
UP Nurse Murder Case
UP Nurse Murder Case : शाहजहाँपुर में पिज्जा हब के बाथरूम के अंदर नर्स के मर्डर से मचा हड़कंप। शाहजहाँपुर की शहर चौक कोतवाली क्षेत्र के चारखम्बा स्थित पिज्जा हब में बाथरुम के अंदर नर्स का शव मिलने से मचा हड़कंप
Uttarakhand Kedarnath Dham : हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई….बड़ा हादसा टला…देखें वीडियो
UP Nurse Murder Case : एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ फॉरेंसिक टीम ने रूम की जांच की। एसपी अशोक कुमार मीणा सहित भारी पुलिस बल तैनात
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि, रेस्टोरेंट के बाथरूम में युवती की लाश मिली है। वह किसी शुभम शुक्ला नाम के युवक के साथ आई थी। वह भी पूरनपुर का रहने वाला है। उसे पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
UP Nurse Murder Case
परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। उत्तर प्रदेश के जनपद, शाहजहांपुर में पिज्जा हब के बाथरूम में नर्स का शव मिलने से हड़कंप मचा। गला घोंटकर हत्या करने की आशंका, नर्स, एक युवक के साथ पिज्जा हब में बने रूम में आई थी।
Karauli Rajasthan News : मूक बधिर बालिका की मौत मामले की जाँच तेज
शव मिलने के पहले ही युवक बहाने से फरार हो गया। नर्स, पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह प्राइवेट नर्सिंग होम में नर्स थी। मामला चौक कोतवाली के चारखंभा का है।
नर्स 4 बजे युवक के साथ पिज्जा हब आई थी। पिज्जा हब में अवैध रूप से कमरे बनाए गए हैं। उसी में घंटे के हिसाब से कपल को कमरा दिया जाता है। 5 बजे युवक खाना लाने के बहाने पिज्जा हब से बाहर निकल गया था, फिर वह वापस नहीं आया।
फिलहाल पुलिस उस युवक के बारे में पता लगा रही है, जिसके साथ नर्स आई थी। पिज्जा हब मालिक और स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।वहीं पुलिस ने पीज्जा हब के ऑनर को हिरासत में लिया है। तो वहीं पुलिस को रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब मिले हैं।
वहीं सूत्रों की मानें तो यह युवती अपने प्रेमी के साथ करीब साढ़े चार बजे पिज्जा हब (रेस्टोरेंट) में आई थी। इसके बाद किसी बात को लेकर हुए विवाद में युवती की हत्या कर प्रेमी मौके से फरार हो गया।
युवती जनपद पीलीभीत के थाना पूरनपुर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है, और शाहजहांपुर के एक हॉस्पिटल में नर्स के रूप में काम करती थी।
उसका प्रेमी भी पूरनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है, और आज अपनी प्रेमिका से मिलने शाहजहांपुर आया था। यहां उसने पिज्जा होटल में कमरा बुक करके घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.