
पार्टी की टोपी लगाकर जाना, नहीं तो समझेंगे पऊआ पीने वाला है, यूपी के मंत्री संजय निषाद का फरमान
UP News: लखनऊ। यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का एक बयान फिर चर्चा में है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता निषाद पार्टी की टोपी लगाएंगे, रुमाल रखेंगे और जय निषाद का नारा लगाएंगे तो इससे अपराधी डरेंगे, वो फिर आपको मार नहीं सकते। मंत्री ने कहा, इससे कार्यकर्ताओं की FIR भी तुरंत लिख जाएगी और मुझे फोन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
UP News: मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यदि टोपी नहीं लगाएंगे तो लगेगा पऊआ पीने वाले हैं। वहीं, हमारा टोपी-गमछा लगाकर जाएंगे तो तुरंत बात सुनी जाएगी। कार्यकर्ता मुझसे कहते हैं कि थाने से डंडा मार के भगा दिया, जिसपर मैंने कहा ऐसे जाओगे तो यही होगा न, मैं कितने फोन अटेंड कर सकता हूं, पार्टी सिंबल पहन के जाओ।
UP News: बकौल संजय निषाद- जो नीला गमछा लगाते हैं, उनको देखकर मारने वालों को लगता है कि अभी मायावती पोस्ट कर देंगी और उन पर कार्रवाई हो जाएगी। सपा वाले भी यही करते हैं, वो लाल टोपी लगाते हैं। यहीं नहीं निषाद ने आगे कहा कि अक्सर हमारे लोगों को पकड़कर बंद कर दिया जाता है। फोन करो तब छोड़ते हैं।
UP News: इसलिए मैंने कहा कि पार्टी का टोपी और गमछा पहन कर घूमो। टोपी लगाएगा तो लगेगा निषाद पार्टी का आदमी है और यह पार्टी बीजेपी के साथ है। पुलिस में बसपा और सपा के ज्यादा लोग हैं, ठाकुरों को तो सताते नहीं है, निषादों को सताते हैं, इसलिए ये करना जरूरी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.