
UP News
UP News: लखीमपुर खीरी। सावन के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी ‘छोटी काशी’ गोला गोकर्णनाथ में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। देर रात कांवड़ियों की भारी भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस को हालात संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। भगदड़ के दौरान महिला और बच्चों समेत कुल 5 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
UP News: कपाट खुलते ही मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंदिर परिसर में साफ-सफाई के लिए कुछ समय के लिए मंदिर के कपाट बंद किए गए थे। जैसे ही कपाट दोबारा खोले गए, श्रद्धालुओं की भीड़ एकसाथ गर्भगृह की ओर दौड़ पड़ी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
UP News: घायलों की पहचान
घायलों में शामिल श्रद्धालुओं की पहचान इस प्रकार हुई है:
सुरभि (27 वर्ष), पुत्री छोटे, निवासी मैलानी
सोनू वर्मा (23 वर्ष), पुत्र अमरनाथ, निवासी बेनीगंज, हरदोई
गौरव तिवारी (26 वर्ष), पुत्र रामकुमार, निवासी नव नगला बिलसंडा, पीलीभीत
सभी घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
UP News: पुलिस की तत्परता से टला बड़ा हादसा
घटना के दौरान पुलिस ने गर्भगृह का मुख्य प्रवेश और निकास द्वार अस्थाई रूप से बंद कर भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और दर्शन व्यवस्था को दोबारा सुव्यवस्थित कर दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.