
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर कमेंट मामले में FIR कराने थाने पहुंचे सपाई, जानें मौलाना साजिद ने ऐसा क्या कहा था जिस पर मचा है बवाल
UP News: लखनऊ। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर कमेंट को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सपा नेताओं ने सोमवार सुबह हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। दोपहर में अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने तहरीर दी।
UP News: बता दें, सपा नेता प्रवेश यादव की शिकायत पर रविवार को विभूति खंड थाने में साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है कि जो कपड़े हम संसद में पहनते हैं, वही पहनकर वहां भी जाएंगे।
UP News: दरअसल, अखिलेश यादव ने संसद के बगल की मस्जिद में सांसदों के साथ बैठक की थी। उस समय उनके साथ डिंपल यादव भी थी। इस पर एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद ने कहा था- मस्जिद में 2 मोहतरमा आई थीं। एक ने तो खुद को ढक रखा था। दूसरी मोहतरमा डिंपल यादव, उनकी पीठ की फोटो देख लीजिए, नंगी बैठी हैं।
UP News: इस मामले को लेकर देशभर में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। संसद से लेकर सड़कों तक विरोध हो रहा है। संसद में सोमवार को जोरदार विरोध देखने को मिला। विभिन्न दलों के सांसदों ने इस मुद्दे को महिला सम्मान से जुड़ा बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
अखिलेश यादव ने पहली बार इस पर सार्वजनिक रूप से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो कपड़े हम संसद में पहनकर आते हैं, वही कपड़े पहनकर हम वहां भी जाएंगे। इसमें किसी को क्या आपत्ति हो सकती है?
UP News: सपा के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद इखलाक ने सोमवार को हजरतगंज थाने में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ FIR दर्ज करने की लिखित शिकायत दी। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल महिला गरिमा पर हमला है, बल्कि समाज में नफरत फैलाने और एक चुनी हुई सांसद की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.