
UP News : इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब कालका एक्सप्रेस के इंजन से एक फर्जी लोको पायलट को गिरफ्तार किया गया। युवक ने रेलवे की यूनिफॉर्म पहन रखी थी, गले में नकली आईडी कार्ड लटका था और हाथ में लाल-हरी झंडी भी थी। वह इंजन में इस तरह बैठा था, मानो असली ट्रेन ड्राइवर हो।
UP News : घटना का खुलासा तब हुआ, जब असली लोको पायलट को युवक की हरकतों पर शक हुआ। पूछताछ में जवाब गड़बड़ाने पर तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सूचना दी गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया। RPF ने युवक से यूनिफॉर्म, नकली रेलवे आईडी कार्ड, लाल-हरी झंडी और एक लॉगबुक जब्त की है, जिसमें ट्रेनों का विवरण दर्ज था।
UP News : प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक रेलवे में नौकरी पाने का इच्छुक था और ट्रेन ड्राइवर बनने का ‘शौक’ पूरा करने के लिए यह ड्रामा रच रहा था। फर्जी पायलट से RPF और GRP की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना रेलवे सुरक्षा में गंभीर चूक है। अब यह भी जांच हो रही है कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर है या इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश छिपी है।