
UP News
UP News: लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100वें स्थापना दिवस पर विकास खंड ऐलिया के इमलिया सुल्तानपुर में आयोजित पथ संचालन के दौरान एक दुखद घटना घटी। पथ संचालन में शामिल 25 वर्षीय स्वयंसेवक अंकित सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह ड्रम बजाते हुए जमीन पर गिर पड़े। स्वयंसेवकों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐलिया पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
UP News: घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और संघ के जिला पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंकित के बड़े भाई अंकुश ने बताया कि परिवार उनकी बहन की बेटी के मुंडन समारोह में गया था, जहां अंकित को भी शामिल होना था। अंकित को पहले कोई बीमारी नहीं थी। उनके माता-पिता और बड़े भाई का तीन साल पहले निधन हो चुका था। इस घटना से स्वयंसेवकों और परिजनों में शोक की लहर है।