UP News
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश को 2029 तक वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसी को पीछे नहीं छोड़ना चाहते। खास तौर पर हाशिए पर रहे जनजाति समुदाय को ODOP और MSME की ताकत से मुख्यधारा में लाने का अभियान तेज हो गया है। थारू जनजाति के लिए 350 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं और हर समूह को छोटा उद्योग लगाने के लिए 1.50 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है।
UP News : गोरखपुर, महराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में रहने वाली थारू जनजाति बांस और काष्ठशिल्प में पारंपरिक दक्षता रखती है। लखीमपुर खीरी के पलिया ब्लॉक में फॉरेस्ट डेवलपमेंट कंपनी उनके उत्पादों की ब्रांडिंग-मार्केटिंग कर रही है, जिससे इन हस्तशिल्पियों को स्थानीय बाजार के साथ-साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अंतरराष्ट्रीय खरीदार भी मिल रहे हैं।
UP News : योगी सरकार की ODOP योजना ने 2018 से अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार दिया है। 2016-17 में 88 हजार करोड़ का निर्यात अब 1.56 लाख करोड़ को पार कर चुका है। जनजाति समुदाय भी इसी का लाभ ले रहा है। उनके परंपरागत उत्पाद अब मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, डिजिटल मार्केटिंग और ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़कर दुनिया तक पहुंच रहे हैं।
UP News : प्रदेश में सबसे ज्यादा 96 लाख MSME इकाइयां हैं, जो करोड़ों लोगों को रोजगार दे रही हैं। 27 हजार से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी फैक्ट्रियां, 19 जिलों में 6 रोजगार जोन और 11 प्राथमिकता क्षेत्रों में निवेश ने एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार किया है। सरकार आसान लोन, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और ई-मार्केटिंग की पूरी मदद कर रही है।
UP News : मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा है, “विकास की इस दौड़ में कोई पीछे न रहे। जनजाति समुदाय भी आत्मनिर्भर बने और वन ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य में अपनी मजबूत हिस्सेदारी दे।” थारू जनजाति के युवा आज गर्व से कह रहे हैं कि सरकार ने हमें सिर्फ सहायता नहीं, सम्मान और स्वावलंबन का रास्ता दिखाया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






