
UP News: एयर इंडिया फ्लाइट में यात्री की रहस्यमयी मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज...
लखनऊ: UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2845 में एक यात्री आसिफउल्ला अंसारी मृत अवस्था में पाए गए। यह फ्लाइट सुबह 8:10 बजे दिल्ली से लखनऊ पहुंची थी।
UP News: फ्लाइट के लैंड करने के बाद जब क्रू मेंबर्स यात्रियों को उतरने के लिए तैयार कर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि आसिफउल्ला अपनी सीट पर स्थिर बैठे हुए हैं और उनकी सीट बेल्ट अब भी बंधी हुई है। जब क्रू ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद डॉक्टरों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आसिफउल्ला के खाने-पीने की चीजें भी untouched पाई गईं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत उड़ान के दौरान ही हो गई थी।
UP News: एक सहयात्री ने बताया कि आसिफउल्ला ने न तो अपना खाना छुआ और न ही सफर के दौरान कोई हलचल की, जिससे किसी को संदेह नहीं हुआ। अब सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी तबीयत पहले से खराब थी, या फिर यात्रा के दौरान अचानक कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न हुई।
UP News: इस रहस्यमयी मौत की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस आसिफउल्ला के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि उनकी मेडिकल हिस्ट्री और अन्य जरूरी जानकारियां जुटाई जा सकें। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.