
UP News: मड़ियांव में लगी भीषण आग, 13 झोपड़ियां जलकर राख, राहत कार्य जारी...
लखनऊ। UP News: मड़ियांव इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास स्थित रिहायशी झोपड़ियों में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते 13 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान, कार, बाइक, जरूरी कागजात और कीमती सामान सबकुछ राख हो गया।
UP News: आग लगने का कारण अज्ञात
प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने घरों से सामान भी नहीं निकाल सके। आग की लपटें आसमान छूने लगीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
UP News: तीन दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को आसपास की झोपड़ियों में फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
UP News: राहत कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है। आग से प्रभावित परिवारों को अस्थायी सहायता दी जा रही है। प्रशासन ने आग के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।
UP News: पीड़ितों की मांग
झोपड़ी में रहने वाले लोगों का कहना है कि आग से उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया है। अब उनके पास न रहने को जगह बची है, न खाने को राशन। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपने जीवन को दोबारा शुरू कर सकें। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि आग लगने के कारणों की जांच कराई जाएगी और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.