
UP News : सीतापुर। उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। बदायूं के बाद अब सीतापुर जिले में टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी आलोक कुमार गोस्वामी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
UP News : बता दें कि बिसवां ब्लॉक में तैनात अधिकारी ने क्षेत्र में हुए निर्माण कार्यों के बकाया भुगतान के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने 26 सितंबर को इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग में दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने गुरुवार को ट्रैप योजना बनाई और जैसे ही अधिकारी ने रिश्वत की रकम जेब में रखी, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
UP News : तलाशी के दौरान अधिकारी की जेब से चिह्नित किए गए 20 हजार रुपये बरामद हुए। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली ले जाया गया, जहाँ उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।