
UP News: कासगंज में बड़ा हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी...
UP News: कासगंज जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव वरी बगवास के पास गंगा स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। इस हादसे में ट्राली में सवार 35 लोग घायल हो गए।
घटना गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के मंगदपुर गांव के निवासियों के साथ हुई। एसडीएम विमल कुमार के अनुसार, श्रद्धालु कादरगंज से लौट रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने एक ऑटो को बचाने की कोशिश में ट्राली अनियंत्रित हो गया, जिससे ट्राली पलट गई।
UP News: घायलों में पुरुष, महिलायें और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया गया। इनमें से 10 लोगों की हालत काफी गंभीर हैं उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। और 5 बच्चों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम विमल कुमार अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना। सभी घायलों को प्रशासन की ओर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “UP News: कासगंज में बड़ा हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रॉली पलटी…”