
श्रीराम मंदिर में शुरु हुआ झूलनोत्सव, विग्रह के रूप में अपने अनुजों साथ विराजमान हुए रामलला
UP News: अयोध्या। नाग पंचमी के पर्व पर राम मंदिर में झूलनोत्सव का शुभारम्भ प्रातः श्रृंगार आरती के साथ हुआ। रात्रि शयन आरती के बाद झूले को भी रामलला के गर्भगृह के बाहर फिक्स कर दिया जाएगा। इस झूले उत्सव विग्रह के रूप में विराजमान रामलला व उनके तीनों अनुज (भरत-शत्रुघ्न व लक्ष्मण जी) विराजित होंगे। इनकी श्रृंगार आरती झूले पर ही होगी। इन्हें भोर में चार बजे मंगला आरती के बाद झूले पर विराजित कर दिया जाएगा।
UP News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा. अनिल मिश्र ने बताया कि सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सायं सात बजे होने वाली संध्या आरती के बाद होगा और शयन आरती तक चलेगा। बताया गया कि सायंकाल सांस्कृतिक संध्या का अनावरण संत-महंतों के द्वारा किया जाएगा।
13 दिनों तक आयोजन चलेगा
राम मंदिर ट्रस्ट के सहयोगी और धार्मिक समिति के सदस्य गोपाल जी राव ने बताया कि 13 दिनों तक यह आयोजन चलेगा। इस दौरान भगवान के समक्ष भजन, कीर्तन, गायन का भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष रामलला और उनके अनुजों के लिए रत्न जड़ित (चांदी-सोने) झूला पहले बनवाया गया था, लेकिन अब उनके लिए भी नये झूले का निर्माण होगा और समय आने पर उत्सव की भव्यता दिखाई।