
up news
UP News: नोएडा: मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी के मामले में गौतमबुद्धनगर की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-प्रथम की अदालत ने बीटा-2 थानाध्यक्ष को जीरो एफआईआर दर्ज करने और एक सप्ताह में अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। कोर्ट ने मामले की जांच लखनऊ के थाना विभूति खंड पुलिस को हस्तांतरित करने का भी निर्देश दिया, जहां इस मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है।
UP News: समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव रामशरण नागर ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025 को एक टीवी चैनल पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी का वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें उन्होंने डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान से न केवल सांसद का अपमान हुआ, बल्कि देश की लाखों महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंची और साम्प्रदायिक तनाव का खतरा बढ़ा। नागर ने बीटा-2 कोतवाली और पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामला संज्ञेय पाते हुए जीरो एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।