UP News : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने अपनी प्रेमिका को फोन कर आत्महत्या की बात कही और कुछ ही देर बाद आम के बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
UP News : मामला दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव का है। जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी सुमित सैनी ने आत्महत्या की। बताया जा रहा है कि फांसी लगाने से पहले सुमित ने अपनी प्रेमिका को फोन किया और कहा, “मैं मरने जा रहा हूं।” इसके बाद उसने कॉल काट दी और आम के बगीचे में फंदा लगाकर जान दे दी।
UP News : घटना का खुलासा उस समय हुआ जब खेत की ओर जा रहे मजदूरों की नजर पेड़ से लटके शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, तो युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई।
UP News : परिजनों का आरोप है कि सुमित की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जब सुमित ने शादी से इंकार किया तो युवती ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया, जिसके चलते वह जेल भी गया। जमानत पर बाहर आने के बाद युवती ने दो और केस दर्ज करा दिए। लगातार कानूनी मामलों और मानसिक दबाव के कारण सुमित तनाव में था।
UP News : पुलिस को सुमित के मोबाइल फोन से एक ऑडियो भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
