UP News : चंदौली। ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी पर रोक लगाने के तमाम प्रयासों के बावजूद यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दानापुर रेल मंडल के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साप्ताहिक ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की बताई जा रही है।
UP News : आरपीएफ को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 22971 डाउन को दिलदारनगर स्टेशन पर विशेष रूप से रुकवाया गया। यह ट्रेन रात करीब 10:48 बजे डीडीयू जंक्शन से रवाना हुई थी और इसका अगला ठहराव सीधे पटना बताया जा रहा था। रात करीब 11:42 बजे ट्रेन को स्टेशन पर रोककर जब तलाशी ली गई, तो जनरेटर कार के नीचे और स्लीपर कोच के शौचालय से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
UP News : जांच के दौरान आरपीएफ ने करीब 18 हजार रुपये मूल्य की शराब जब्त की। आशंका जताई जा रही है कि शराब तस्कर इसे बिहार में कहीं चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाकर उतारने की फिराक में थे, लेकिन कार्रवाई से पहले ही वे फरार हो गए। शराब लावारिस हालत में मिलने के कारण फिलहाल किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बरामद शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सुपुर्द कर दिया गया है।
UP News : बताया जा रहा है कि जब्त की गई शराब की बोतलों पर क्यूआर कोड स्टिकर लगे हुए थे। अधिकारियों का मानना है कि इन क्यूआर कोड्स को स्कैन करने से शराब की उत्पत्ति और तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं। अब जांच एजेंसियों पर निर्भर करेगा कि वे इस तकनीकी साक्ष्य के जरिए तस्करों और अवैध शराब सप्लाई करने वालों तक पहुंच पाती हैं या नहीं।
UP News : इस पूरे मामले में अधिकारी फिलहाल बयान देने से बचते नजर आए। दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी से संपर्क करने पर उन्होंने केवल इतना कहा कि मामले की जांच जारी है। शराब कहां से लदी और किस गिरोह से जुड़ी है, इस सवाल पर उन्होंने इसे दूसरे डिवीजन का विषय बताते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी की टीमें तस्करों की पहचान और नेटवर्क तक पहुंचने के लिए जांच में जुटी हुई हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






