
UP News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन कारों की भिड़ंत में 6 लोग घायल...
पीलीभीत। UP News: पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। माला नदी पुल पर तीन कारों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद एक कार पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दंपती समेत कुल छह लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
UP News: कैसे हुआ हादसा
थाना गजरौला के गांव पिपरिया करम निवासी कुलजीत सिंह अपनी पत्नी मंजीत कौर के साथ पीलीभीत से दवा लेकर लौट रहे थे। जब वे माला नदी पुल पर पहुंचे, तभी सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक और कार भी उनसे टकरा गई। इस हादसे में कुलजीत सिंह और उनकी पत्नी की कार पुल से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि कार नदी में नहीं समाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
UP News: दंपती की हालत गंभीर
हादसे में दंपती समेत अन्य कारों में सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दंपती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
UP News: पुलिस कर रही जांच
इस सड़क हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के सही कारणों की जांच की जा रही है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
7 thoughts on “UP News: हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन कारों की भिड़ंत में 6 लोग घायल…”