UP News: KIA शोरूम में करोड़ों की धोखाधड़ी, मैनेजर गिरफ्तार...
मुजफ्फरनगर। UP News: मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित KIA शोरूम में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शोरूम के मैनेजर जुबेर हसन को गिरफ्तार कर लिया है।
UP News: 55 लाख रुपये की बरामदगी
पुलिस ने जुबेर हसन के पास से 55 लाख रुपये की रकम बरामद की है, जिसमें 20 लाख रुपये नकद और 35 लाख रुपये बैंक अकाउंट में फ्रिज किए गए हैं। इसके अलावा आरोपी के पास से तीन गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
UP News: 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
जांच में सामने आया है कि KIA शोरूम में करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
UP News: एसपी सिटी ने किया खुलासा
एसपी सिटी ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।
KIA शोरूम में हुई इस धोखाधड़ी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस की तफ्तीश जारी है, और जल्द ही मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।
