UP News : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार...
मुजफ्फरनगर: UP News : मुजफ्फरनगर में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर 5 लाख 30 हजार रुपये की नकली करेंसी बरामद की है। इस कार्रवाई के दौरान 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
UP News : पुलिस ने बरामद किए नकली नोट छापने के उपकरण
पुलिस ने छानबीन के दौरान एक प्रिंटर, लैपटॉप और नकली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इसके अलावा, आरोपियों के पास से एक बाइक और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
UP News : 2 दर्जन मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर पहले से करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, अब तक ये आरोपी करीब 10 लाख रुपये की नकली करेंसी बाजार में खपा चुके हैं।
UP News : प्रेस वार्ता में पुलिस ने किया खुलासा
जनपद की पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस पूरे मामले का खुलासा किया गया। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।






