
Ranveer Allahbadia : रणवीर इलाहाबादिया की विवाद के बाद वापसी, कहा - जल्द आएगा TRS पॉडकास्ट...
नई दिल्ली: लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने हाल ही में विवादों से घिरने के बाद अपनी वापसी की घोषणा की है। ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में उनके एक विवादित कमेंट के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी। अब रणवीर ने खुलासा किया है कि वह अपने कंटेंट क्रिएशन के सफर को नए जोश और जिम्मेदारी के साथ फिर से शुरू कर रहे हैं।
रणवीर इलाहाबादिया ने जताया फैंस का आभार
रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “कहने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी नहीं। आप सभी के धैर्य और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।” उन्होंने अपने फैंस और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए कहा कि “आपके पॉजिटिव मैसेजेस ने मुझे और मेरे परिवार को इस मुश्किल समय में काफी मदद की। खुलेआम धमकियां मिलना, सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना झेलना और मीडिया में नकारात्मक सुर्खियों में बने रहना आसान नहीं था, लेकिन इस दौरान आपके सपोर्ट ने हमें मजबूत बनाया।”
रणवीर ने आगे बताया कि उनके पॉडकास्ट TRS के गेस्ट्स— एक्टर, क्रिकेटर, बिजनेसमैन और अन्य हस्तियों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें इस कठिन समय में प्रेरित किया।
रणवीर ने विवाद से सीखा सबक
रणवीर ने अपने वीडियो में यह भी स्वीकार किया कि यह दौर उनके लिए एक सीखने का अवसर साबित हुआ। उन्होंने कहा, “मैंने जिंदगी के सबसे लो मोमेंट में सीखा कि सफलता के साथ असफलता भी आती है। पिछले 10 सालों से बिना ब्रेक लिए हर हफ्ते 2-3 वीडियो बनाता रहा हूं, लेकिन यह जबरन मिला ब्रेक मेरे लिए एक ठहराव लेकर आया। इस दौरान मैंने महसूस किया कि मेरे कंधों पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। बहुत सारे लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं—कोई भाई, कोई बेटा। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। अब मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कंटेंट क्रिएट करूंगा, खासकर बच्चों के लिए, क्योंकि वे भी मेरे शो को देखते हैं।”
मेंटल हेल्थ और आध्यात्मिक सफर से मिली ताकत
रणवीर ने इस मुश्किल समय में अपनी मानसिक स्थिति के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि “जब मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो रही थी, तब मेडिटेशन, साधना और प्रार्थना ने मुझे संभाला। इस कठिन दौर ने मुझे यह सिखाया कि जब दुनिया आपके खिलाफ होती है, तब सिर्फ ऊपरवाला ही आपका सच्चा सहारा होता है। मैंने इस फेज को एक सीख के रूप में लिया और अब पहले से ज्यादा समझदारी और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ूंगा।”
नई शुरुआत की घोषणा, TRS पॉडकास्ट जल्द होगा लाइव
रणवीर इलाहाबादिया ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही उनका मशहूर पॉडकास्ट “The Ranveer Show (TRS)” नए अंदाज में वापसी करेगा। उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा, “मैं जानता हूं कि मैंने आप सभी को निराश किया, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप मुझे एक और मौका दें। कंटेंट क्रिएशन और देश की संस्कृति को एक्सप्लोर करना मेरा जुनून है और मैं इसे और बेहतर तरीके से करना चाहता हूं।”
रणवीर ने कहा कि अब वह “अपने काम को बोलने देंगे” और खुद को कंटेंट के जरिए प्रूव करेंगे। उन्होंने अपनी टीम और परिवार का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें इस मुश्किल समय में सपोर्ट किया।
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
रणवीर इलाहाबादिया की यह वापसी उनके प्रशंसकों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। उनके पॉडकास्ट और कंटेंट को देशभर में पसंद किया जाता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने नए सफर में कैसे बदलाव लाते हैं और अपने फैंस की उम्मीदों पर कैसे खरे उतरते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.