UP News : कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के रुरा थाना क्षेत्र के सरगांव बुजुर्ग गांव में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव की एक चलती आटा चक्की में अचानक जोरदार धमाका हो गया। हादसे में चक्की का पत्थर टूटकर 16 वर्षीय मोहित को जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोहित अपने 75 वर्षीय बाबा संतलाल के कहने पर बाजरा पिसवाने चक्की पर गया था।
UP News : जानकारी के मुताबिक, मोहित के बाबा ने दोपहर में उससे बाजरे की रोटी खाने की इच्छा जताई थी। इस पर मोहित 10 किलो बाजरा लेकर साइकिल से पास की आटा चक्की पर पहुंचा। वहां चक्की पहले से चल रही थी। मोहित ने ऑपरेटर से कहा कि उसका बाजरा पहले पीस दे और खुद पास में खड़ा होकर इंतजार करने लगा।
UP News : इसी दौरान चक्की में अचानक तेज आवाज के साथ विस्फोट हुआ। पत्थर का टुकड़ा उछलकर सीधे मोहित के सिर में जा लगा। धमाके की आवाज से आसपास अफरातफरी मच गई। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचे, मोहित की सांसें थम चुकी थीं।
UP News : हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि चक्की के पत्थर में दरार आने से घर्षण के दौरान ब्लास्ट हुआ।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






