UP News:
UP News: मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय के लोकार्पण के अवसर पर समाजवादी पार्टी (सपा) की ‘पीडीए पाठशाला’ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा के लोग ‘ग से गणपति’ का विरोध करते हैं और बच्चों को ‘ग से गधा’ पढ़ाते हैं, जिसके कारण उनकी बुद्धि भी गधे जैसी हो गई है। सीएम ने सपा की शिक्षा नीति और शासनकाल की अराजकता पर भी तीखी टिप्पणी की।
UP News: सपा की पीडीए पाठशाला पर प्रहार
सीएम योगी ने सपा की पीडीए पाठशाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह लोग ‘अ से अखिलेश’ और ‘डी से डिंपल’ पढ़ा रहे हैं, जबकि पहले ‘ग से गणेश’ पढ़ाने का विरोध कर ‘ग से गधा’ पढ़ाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा कि सपा का यह पुराना संस्कार है, जो बच्चों को संस्कारों और राष्ट्रीय मूल्यों से दूर रखता है। योगी ने तंज कसते हुए कहा कि सपा की इस तरह की शिक्षा व्यवस्था ने नौजवानों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था।
UP News: सपा के शासनकाल की आलोचना
सीएम ने सपा के शासनकाल को शिक्षा और विकास के लिए काला दौर बताया। उन्होंने कहा कि सपा के समय स्कूलों में शिक्षक नहीं थे, और जहां शिक्षक थे, वहां छात्र नहीं थे। नकल को जन्मसिद्ध अधिकार मानने वाली सपा ने शिक्षक भर्तियों में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया और हर जिले में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की नीति के तहत प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया। योगी ने कहा कि तब उत्तर प्रदेश की पहचान संकट में थी, लेकिन आज यूपी विकास और विरासत का नया केंद्र बन चुका है।
UP News: यूपी में शिक्षा का कायाकल्प
सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। सपा के समय जर्जर हालत में मिले 1 लाख 54 हजार स्कूलों में से 1 लाख 36 हजार को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्मार्ट बनाया गया है। अटल आवासीय विद्यालय जैसे विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आज यूपी शिक्षा के मामले में 20वें स्थान से उठकर तीसरे और पांचवें स्थान के बीच पहुंच गया है।
UP News: नया भारत और यूपी का विकास
योगी ने कहा कि ‘नया भारत’ भेदभाव से मुक्त है और पूरे देश को जोड़ने में विश्वास रखता है। यूपी में ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज’ जैसे कदमों ने प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने अटल आवासीय विद्यालयों की तारीफ करते हुए कहा कि ये स्कूल बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं, जो सपा के अराजक शासनकाल से बिल्कुल उलट है।
UP News: शिक्षा और संस्कार पर जोर
सीएम ने जोर देकर कहा कि शिक्षा सभ्य और समृद्ध समाज की नींव है। यदि शिक्षा संस्कारयुक्त और राष्ट्रीय मूल्यों से प्रेरित नहीं होगी, तो वह समाज की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद समेत 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना प्रधानमंत्री के विजन और डबल इंजन सरकार की मेहनत का परिणाम है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






