
UP News
UP News : लखनऊ। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के घर वापसी के उपलक्ष्य में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और शुभांशु की ऐतिहासिक Axiom4 मिशन की सफलता पर उन्हें बधाई दी। सीएम ने कहा कि शुभांशु शुक्ला, जो भारत की प्रतिभा और परिश्रम का प्रतीक हैं, उनकी असाधारण उपलब्धि नई पीढ़ी को विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित करेगी।
UP News : सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि Axiom4 मिशन की सफलता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले लखनऊ के सपूत शुभांशु शुक्ला का आज नागरिक अभिनंदन समारोह में स्वागत किया गया। उन्होंने भरोसा जताया कि शुभांशु की इस यात्रा से भारत और उत्तर प्रदेश के लिए अंतरिक्ष क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे, जो युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।
UP News : शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून 2025 को फ्लोरिडा से प्रस्थान कर 26 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचा था। वे 15 जुलाई को पृथ्वी पर लौटे। बीते शनिवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर विमान में बैठे अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “भारत लौटने पर मेरे मन में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “मिशन के दौरान मेरे साथ रहे शानदार लोगों को छोड़ना दुखद है, जो पिछले साल से मेरे दोस्त और परिवार रहे, लेकिन अपने परिवार, दोस्तों और देशवासियों से मिलने की उत्सुकता भी है। यही जिंदगी है—सब कुछ एक साथ।”