UP News
UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और गुरु नानक देव जी के दिव्य संदेशों को श्रद्धापूर्वक याद किया। सीएम योगी ने कहा कि लगभग 500 वर्ष पूर्व गुरु नानक देव जी ने समाज के संगठन, मूल्यों और आदर्शों की स्थापना के लिए जो संदेश दिए थे, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं।
UP News : सीएम ने आगे कहा कि इसी नींव पर आज भारत की सामाजिक और नैतिक व्यवस्था मजबूती से खड़ी है। गुरु नानक देव जी ने समाज में सुधार लाने के लिए आडम्बर और अंधविश्वासों का विरोध किया और लोगों को भक्ति, समानता और लोक कल्याण के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का सामाजिक सद्भाव और मानवता का संदेश भारतीय सनातन परंपरा का अहम हिस्सा है।
UP News : कार्यक्रम में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी और गुरु नानक देव जी के पावन आदर्शों को अपनाकर समाज में नैतिक मूल्यों और सद्भाव को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक देव जी की वाणियों की सच्चाई और उनके लोक कल्याण का भाव आज भी हमारे जीवन का मार्गदर्शन कर रहा है।
