
CM Yogi Birthday Today
Up News: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मुरादाबाद जिले में 1176 करोड़ रुपये की 110 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह दोपहर 2:10 बजे बरेली से बिलारी तहसील के पीपली गांव पहुंचेंगे, जहां अटल आवासीय विद्यालय सहित 74 परियोजनाओं का लोकार्पण और 36 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह बच्चों से संवाद भी करेंगे।
Up News: दोपहर 3:10 बजे मुख्यमंत्री मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुंचेंगे और हनुमान वाटिका, वॉर म्यूजियम, और संविधान पार्क का निरीक्षण करेंगे। शाम 4:30 बजे कांठ रोड स्थित 24वीं वाहिनी पीएसी में युवा उद्यमी योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5:40 से 7:25 बजे तक सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे और जिले के कार्यों की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद वह गुरुवार सुबह 9:30 बजे संभल के लिए रवाना होंगे।
Up News: संभल में मुख्यमंत्री सुबह 9:55 बजे बहजोई पुलिस लाइन पहुंचेंगे, जहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे और डीएम कार्यालय सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। करीब 30 मिनट का संभल कल्कि तीर्थ विजन डॉक्यूमेंट प्रजेंटेशन भी होगा। दोपहर 12:10 बजे वह बरेली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.