UP News: MDA की बड़ी कार्रवाई, 20 बीघा अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर...
मुजफ्फरनगर। UP News: एमडीए (मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण) ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 बीघा जमीन पर फैली दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेन्डा NH-58 पर ये अवैध निर्माण हो रहे थे।
UP News: बिना मानचित्र पास कराए हो रहा था निर्माण
सूत्रों के मुताबिक, करोड़ों की जमीन पर बिना मानचित्र पास कराए अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। एमडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
UP News: बाबा का बुलडोजर एक्शन में
एमडीए के अधिकारियों ने बताया कि दोनों कॉलोनियों में बिना किसी अनुमति के निर्माण कार्य चल रहा था। अवैध निर्माण पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर निर्माण कार्य रोक दिया और भूमि को कब्जे से मुक्त कराया।
UP News: प्रशासन सख्त, आगे भी जारी रहेगा अभियान
एमडीए अधिकारियों का कहना है कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। जिले में अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह कार्रवाई इलाके में चर्चा का विषय बन गई है, और प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अवैध कब्जे और निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
