
UP News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 250 किलो से ज्यादा मिलावटी मिठाई और खोया किया नष्ट...
बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीम ने होली पर्व के मद्देनजर जिले में छापेमारी अभियान चलाया।
तीन इलाकों में हुई कार्रवाई
सहायक आयुक्त शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में रामनगर, हैदरगढ़ और जहांगीराबाद क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जबकि मौके पर ही भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य सामग्री नष्ट कर दी गई।
250 किलो से ज्यादा मिलावटी खाद्य पदार्थ नष्ट
25 किलो छेना मिठाई
115 किलो खोया
125 किलो रंगीन कचरी
होली से पहले की गई इस कार्रवाई से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मिलावट की शिकायत मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है।