
UP News : युवक को आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीट कर दी हत्या...
UP News : हत्याकांड के गोण्डा से है, जहाँ करनैलगंज थानाक्षेत्र में दिन दहाड़े एक युवक की आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिन-दहाड़े हुई इस हत्याकांड ने से इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि,हत्या की यह वारदात गोण्डा के करनैलगंज थानाक्षेत्र के हीरापुर कमियार गांव की है। जहाँ के निवासी सैंतीस वर्षीय दिलीप सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने दरवाजे पर था। इसी बीच गांव के तीन लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे। वह बच्चों से मजाक करने लगे।
UP News : यह बात दिलीप को बुरी लगी। उसके मना करने पर दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गया। तीनों ने अपने अन्य तीन साथियों को बुला लिया। फिर वह लोग डंडों से दिलीप को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। दिलीप के मरणासन्न होने पर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। दिलीप की दिव्यांग पत्नी और नेत्रहीन मां ने किसी तरह लोगों की मदद से करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है और हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।