
Up News
Up News: सोनभद्र: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत मारकुंडी घाटी में बड़ा हादसा हो गया। डीजल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें लदा करीब 20 हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया। हादसे में टैंकर का खलासी अरविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक संदीप गुप्ता बाल-बाल बच गए। चालक ने बताया कि वह मुगलसराय से डीजल लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था।
Up News: डीजल बहने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और बाल्टियों व डिब्बों में डीजल भरने लगे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक घाटी में यातायात प्रभावित रहा। घटना की जानकारी मिलते ही गुरमा चौकी इंचार्ज धर्मनारायण भागवत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया। घायल खलासी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सड़क पर फैले डीजल की वजह से कई बाइक सवार फिसलकर गिर पड़े, जिससे उन्हें हल्की चोटें भी आईं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.