
UP News: मैनपुरी से 390 जिंदा कछुए जब्त, तस्करी का भंडाफोड़...
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अंतरराज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 390 जिंदा कछुए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तम दास और सलीम के रूप में हुई है, जिन्हें मैनपुरी के जैन इंटर कॉलेज, करहल से गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी उत्तराखंड के निवासी हैं।
तस्करों पर नजर रख रही थी एसटीएफ
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को कई दिनों से प्रतिबंधित कछुओं की तस्करी के सक्रिय गिरोह की सूचना मिल रही थी। इस आधार पर एसटीएफ ने विभिन्न टीमों का गठन किया। कानपुर फील्ड यूनिट की टीम ने इन तस्करों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान जानकारी मिली कि तस्कर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए मैनपुरी के विभिन्न इलाकों से एकत्र कर टाटा सफारी गाड़ी में एटा-बरेली होते हुए उत्तराखंड ले जाने की योजना बना रहे हैं।
UP News: 390 कछुए बरामद, तस्करी का खुलासा
मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने वन क्षेत्र अधिकारी मैनपुरी के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया। सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने रविवार सुबह 4:30 बजे कार्रवाई करते हुए मैनपुरी के जैन इंटर कॉलेज, करहल से तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के पास से 11 बोरियों में 390 जिंदा कछुए बरामद हुए।
तस्करी का नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे काफी समय से कछुओं की तस्करी में लिप्त हैं। तस्कर मैनपुरी के अशोक कुमार से कछुए लेकर उत्तराखंड के सितारगंज स्थित शक्ति फार्म पहुंचाने वाले थे। आरोपी उत्तम ने खुलासा किया कि वह विवेक नामक व्यक्ति के साथ 80,000 रुपये में कछुओं की डील कर रहा था। विवेक ने बताया था कि प्रतिबंधित कछुओं का उपयोग शक्तिवर्धक दवाओं और मांस के रूप में किया जाता है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी उत्तम पहले भी कछुओं की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। वर्ष 2024 में भी वह इस मामले में जेल जा चुका है। फिलहाल, पुलिस ने कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया है और तस्करी के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच तेज कर दी है।