
UP Mahoba News : गैंग बनाकर महिलाओं ने की सर्राफा व्यापारी से टप्पेबाजी
UP Mahoba News : महोबा में सर्राफा व्यापारी की दुकान में हुई टप्पेबाजी, गैंग बनाकर महिलाओं ने की सर्राफा व्यापारी से टप्पेबाजी
UP Mahoba News : महोबा शहर कोतवाली इलाके के सर्राफा बाजार में टप्पेबाज पांच महिलाओं द्वारा दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी की दुकान से हजारों रुपए के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है।
JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड….
UP Mahoba News : पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ पांचो महिलाओं से आभूषण बरामद कर हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी है ।
UP Mahoba News
सर्राफा व्यापारी ने बताया कि मेरे साथ बगल में काम करने वाले राकेश कुमार की दुकान में पांच महिलाएं आई हुई थी। जिन्होंने सोने व चांदी के कुछ आभूषणों को दिखाने की डिमांड की थी। दुकानदार द्वारा महिलाओं को आभूषण दिखाए जा रहे थे।
MP Gwalior News : कैबिनेट मंत्री कृष्णा गौर का केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी पर जुबानी हमला….
इसी दौरान महिलाओं ने बड़ी ही चाल बाजी से सोने चांदी के आभूषण चुराकर अपने पास रख लिए और दुकान से बाहर निकलने लगी थी । मगर दुकानदार द्वारा सामान मिलने ही वह परेशान हो गया ।
टैपबाज गैंग की महिलाएं दुकान से भाग पाती कि उससे पहले ही दुकानदार ने पुलिस बुलाकर सभी के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है