
UP Kaushambi News
UP Kaushambi News : कौशांबी ज़िले में बुधवार दोपहर हुई बारिश के बाद अचानक पक्का मकान ज़मीदोज़ हो गया। गिरने से पहले ही परिजन मकान छोड़कर बाहर आ गए थे। मकान कुएं के बगल में था, कुएं की दीवाल फटने लगी तभी परिवार के लोग बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे। इसका वीडियो वह पर मौजूद शख्स ने बना लिया। जो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
मंझनपुर तहसील अंतर्गत चक गुरैनी गांव निवासी हीरालाल मौर्या किसानी कर परिवार चलता है। गाँव के अंदर उसका पक्का मकान कुँए के पास बना हुआ था। कुआ काफ़ी पुराना और जर्जर अवस्था मे था, दोपहर बारिश के बाद कुँए की नींव बैठने लगी।
इसी डर के चलते हीरालाल मकान से सामान निकालने के लिए अंदर गया। लेकिन घर की दीवाल में दरार देख बाहर आ गया। जैसे ही वह बाहर आया अचानक देखते ही देखते मकान ज़मीदोज़ हो गया। उसमें रखे कीमती बर्तन, अनाज, कपड़े, चारपाई, रोजमर्रा की अन्य वस्तु सब दबकर बर्बाद हो गया। अब हरलाल के सामने बच्चों के भरण पोषण के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.