
UP Kaushambi News : मदरसे में विदेशी फंडिंग पर डीएम का बड़ा एक्शन
UP Kaushambi News : यूपी के कौशांबी जिले में मदरसों की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। जिले में कुल 84 मदरसे संचालित है। जिसमें 73 मदरसे अनएडेड पाए गए हैं। वहीं, चार मदरसे अवैध मिले है।
जिस पर डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही सैय्यद सरांवा मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत मिलने पर डीएम ने RBI को पत्र लिखने को कहा है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी नें बताया क़ी कुल मिलाकर हमारे जिले में 84 मदरसे है। जिसमे 11 मदरसा मान्यता प्राप्त है। बाकी मदरसे अनएडेड है। जिसमे 4 मदरसे अवैध रूप से चल रहे है। जिसमे एक मदरसे पर अभी कार्रवाई की गई है।
UP Kaushambi News
बाकी तीन मदरसों पर कार्रवाई संचालित है। जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी तो आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में सुप्रीम कोर्ट के कुछ ऑर्डर्स भी आए है। इसको भी संज्ञान में लिया गया है।
जितने भी मदरसे अवैध है उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, वीएचपी ने ज्ञापन देकर सैय्यद सरांवा मदरसे में विदेशी फंडिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर डीएम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।
इसके लिए हम आरबीआई को पत्र लिखेंगे और मदरसा संचालक के बैंक अकाउंट की डिटेल्स निकालकर कार्रवाई करेंगे।
Gold Price Today : सोने के दाम में आई गिरावट जानें ताजा भाव….