
UP Jaunpur News : महिला ने की हाई वोल्टेज ड्रामा
UP Jaunpur News : जौनपुर : अगली बड़ी खबर यूपी के जौनपुर जिले से आ रही है।जहा पर एक महिला का हाई वोल्टेज
ड्रामा देखने को मिला।महिला कोतवाली गेट के सामने सड़क पर निर्वस्त्र होकर लगभग आधे घंटे तक
सड़क पर आ जा रहे वाहनों के सामने खड़ी होकर ड्रामा करती रही।इस दौरान मौके पर मौजूद लोग
व कुछ पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। जिसके बाद एक पुलिस का जवान मानवता दिखाते हुए
UP Jaunpur News
चद्दर लेकर पहुंचा और महिला को ढकते हुए समझा-बुझा कर हटाया। हाई वोल्टेज ड्रामा कर रही
महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बहरहाल एशियन न्यूज चैनल किसी भी वायरल वीडियो पर विश्वास नहीं करता।
वायरल वीडियो बदलापुर कोतवाली गेट के सामने का बताया जा रहा है।