
UP Jaunpur Breaking : सपा और बसपा ने अपना प्रत्याशी किया घोषित
UP Jaunpur Breaking :जौनपुर : सपा और बसपा ने अपना प्रत्याशी किया घोषित, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा को बनाया प्रत्याशी मछलीशहर से प्रिया सरोज को मैदान में उतारा मछलीशहर कृपाशंकर सरोज बने बसपा प्रत्याशी वाराणसी मण्डल प्रभारी ने नाम की किया घोषणा बीजेपी पहले ही उतार चुकी है अपना प्रत्याशी जौनपुर सीट से बसपा पर टिकी सभी की निगाहे

UP Jaunpur Breaking : जौनपुर में सपा और भाजपा अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुनाव का पारा चढ़ा दिया।जबकि बसपा अभी जौनपुर लोकसभा सीट पर अभी प्रत्याशी नहीं उतारा है जिस पर सभी की निगाहे टिकी है।2019 की बात करे तो मछलीशहर में भाजपा और जौनपुर में सपा बसपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी बसपा नेता श्याम सिंह यादव चुनाव जीते थे।
बीजेपी ने जौनपुर से अपना प्रत्याशी पूर्व सांसद केपी सिंह का टिकट काटकर कृपाशंकर को प्रत्याशी बनाया हैं।जबकि मछलीशहर के बीजेपी अपने निवर्तमान सांसद पर दुबारा दांव खेला है।